झूठे नेता और कायर धर्मगुरु लव जिहाद के उत्तरदायी

img25
  • समाचार
  • |
  • 31 October 2024
  • |
  • 0 Comments

श्री सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक) mystic power -दुमका झारखंड की हिन्दू बेटी की दुर्दांत हत्या को सम्पूर्ण मानवता पर कलंक मानते हुए हरिद्वार स्थित श्री परशुराम घाट पर लव जिहाद की हुई विभीषिका पर एक दिवसीय उपवास किया और शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि झूठे और धोखेबाज नेताओ और कायर धर्मगुरुओं के कारण आज हमारी बेटियां जिहादियों का शिकार बन चुकी हैं। अगर वो जिहादियों को मना करती हैं तो अंकिता तोमर और निकिता की तरह मार दी जाती है और अगर जिहादियों की बात मान लेती हैं तो उनकी लाश टुकड़े टुकड़ो में या तो सूटकेस में मिलती है या जमीन में गढ़ी हुई मिलती है। लगता है कि अब फिर वो ही समय आने वाला है जब हिन्दुओ को मुसलमान लुटेरों के डर से बेटी को पैदा होते ही उसे मार कर जमीन में गाड़ना पड़ता था क्योंकि जिहादी किसी भी जवान हिन्दू लड़की को बर्बाद किये बिना नहीं छोड़ते थे। धीरे धीरे ये गन्दगी हिन्दुओ के खून में शामिल होकर रस्म और रिवाज बन गयी। अब शायद फिर से वो ही रस्म और रिवाज दोबारा शुरू करने का समय आ गया है क्योंकि अब फिर हिन्दू समाज बेटियों की रक्षा करने योग्य नहीं रह गया है। उपवास पर श्री परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक ने कहा कि दुमका में लव जिहाद के नाम पर जो हुआ वो सारी मानवता के लिये कलंक है। इसमें भी सबसे बुरी बात उस अपराधी की अकड़ है। पुलिस हिरासत में जैसे वो अपराधी हँस रहा था और अकड़ दिखा रहा था,वो सारे हिन्दुओ के मुँह पर एक तमाचा है। वो अपराधी जानता है कि उसके इस कार्य के लिये उसकी कौम उसे हीरो के रूप में देखेगी और उसका हर तरह से साथ देगी। जमीयते उलेमा ए हिन्द उसका मुकदमा लड़ेगी और किसी हिन्दू को उसके विरुद्ध गवाही नहीं देने दिया जाएगा। यह न्याय का मजाक है इस देश में। होना तो यह चाहिये कि जिस तरह से उस अपराधी ने हमारी बेटी की हत्या की है,उसको भी उसी तरह जलाकर मारे जाने की सजा न्यायालय के द्वारा दी जानी चाहिये, इसके लिये संविधान में जो भी उचित संशोधन हो,वो किया जाना चाहिये। उपवास में डॉ उदिता त्यागी,आचार्य पवनकृष्ण शास्त्री,अवनीश त्यागी,मोहित चौहान तथा अन्य हिन्दू उपस्थित थे।



0 Comments

Comments are not available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Comment