सनातन के अपमान पर दिल्ली में संतों की हुंकार

img25
  • समाचार
  • |
  • 31 October 2024
  • |
  • 0 Comments

श्री सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक )- Mystic Power- सनातन विरोधी उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध संतो का शक्ति प्रदर्शन तमिलनाडु भवन के समीप किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए सैकड़ों संत प्रदर्शन में शामिल हुए। सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म रक्षा मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सनातन के विरोध में जहर उगलने वाले मंत्रियों का पुतला भी फूंका गया। ज्ञात हो कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ। चंद्रशेखर ने कहा था कि "रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रियंक खड़गे ने भी सनातन के विरोध में जहर उगला था। इन सब के खिलाफ संत समाज में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज एवं स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामण्डल ने उपस्थित संतों एवं सनातनी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि "सब राजनीतिक नेता अपने स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के खिलाफ बोलना बंद करें। उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वयं इसके लिए माफी मांगे। जो भी इस प्रकार के दोषी व्यक्ति हैं उनको दंड दे। अन्य राज्य के पार्टी प्रमुख भी इस प्रकार के अशोभनीय बात करने वालों को निष्कासित करें। श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि "बड़े आश्चर्य का विषय है कि सरकार इस पर मौन क्यों है, ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए। इनकी चुप्पी बड़ी विषादपूर्ण वातावरण को रूप दे रही है। सनातन समाज के साथ सरकार ऐसा सौतेला व्यवहार करने का कारण बताए" सनातन धर्म रक्षा मंच का कहना है कि "जिस प्रकार से कुछ स्वार्थी राजनीतिक लोग अपने राजनीतिक के लाभ के लिए सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं। सनातन धर्म के खिलाफ शास्त्रों का अपमान कर रहे हैं। सनातन धर्म के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ संत समाज आंदोलन कर रहा है पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन कर रहा है"। विशेष बात कि इस आंदोलन का नेतृत्व संत समाज ही कर रहा है।   इसमें प्रदर्शन में स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामंडल, दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली संत महामंडल, महंत नवल किशोर दास, महामंत्री, दिल्ली संत महामंडल, आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप समेत अन्य मौजूद रहें।



0 Comments

Comments are not available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Comment