हिन्दू सम्पत्ति हड़पने वाला वक्फ़ एक्ट निरस्त हो

img25
  • समाचार
  • |
  • 31 October 2024
  • |
  • 0 Comments

श्री सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक)- दिल्ली के जंतर मंतर पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित 'हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन' में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले जी ने कहा कि जिनको माइनॉरिटी कहते हैं - वक्फ एक्ट ऐसे अधिकार देता है जो भेदभावपूर्ण आचरण करता है, गैर इस्लामिक लोगों से पेटिशन उर्दू भाषा में मांगी जाती है, निर्णय हेतु मुस्लिम जज को बिठाया जाता है। 200 करोड़ की दिल्ली सरकार की भूमि वक़्फ़ बोर्ड को दी जा रहा है। मुसलमानो के पीछे 52 देश खड़े हैं और क्रिस्टियन लोगों के पीछे 150 देश खड़े हैं। विश्व में हिन्दू , मुस्लिमो और क्रिस्चियन की तुलना में अल्पसंख्यक है तो हिन्दुओ की रक्षा के लिए यूनाइटेड नेशन ने क्या प्रावधान किया है, यूनाइटेड नेशन हिन्दुओ के रक्षा के लिए प्रतिबद्धता घोषित क्यों नहीं करता, यूनाइटेड नेशन, भारत को अधिकृत दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र घोषित करे। भारत के गौरवशाली परंपरा की रक्षा के लिए कटिबद्ध हो तथा इससे पहले माइनॉरिटी और मेजोरिटी की परिभाषा दे। ये भेदभाव भारत में तुरंत दूर करने की आवश्यकता है। वक्फ अधिनियम में कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दिए हैं। यह कानून मुसलमानों की धार्मिक संपत्ति संरक्षित करने के लिए बना है, ऐसा ऊपरी तौर पर दिखाई देता है ; परन्तु इस कानून के माध्यम से न सिर्फ हिंदुओं के घर, दुकान, कृषि, जमीन और धार्मिक स्थल बल्कि सरकार की संपत्ति भी आसानी से हड़पी जा सकती है। पूरे देश में कानून का दुरुपयोग कर किया जा रहा यह 'लैंड जिहाद' ही है। 'इस धार्मिक भेदभावपूर्ण, संविधान विरोधी काले कानून को तत्काल निरस्त किया जाए यह मांग 'हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन' के द्वारा जंतर मंतर, नई दिल्ली में की गई । वहीँ दूसरी ओर  ब्रिटेन के हिंदुओं पर आक्रमण करने वाले मुसलमानों पर कार्रवाई करने को लेकर भी जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया । विगत दिनों मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में हिंदू समुदाय को निशाना बनाने के लिए योजनाबद्ध कुटिल प्रयास शुरू किया किए हैं। हिंदू समाज में आतंक फैलाने की दृष्टि से  हिंदुओं पर आक्रमण किए गए। ये हमला करने वाले धार्मिक मुसलमानों और उनके संगठनों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए । साथ ही इंग्लैंड के शांतिप्रिय हिंदू समाज के विरुद्ध झूठे समाचार और अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग भी इस आंदोलन में की गई। हिंदू जनजागृति समिति के साथ-साथ जमालपुर, हरियाणा से देश यादव जी, सोनीपत से श्री आंजय कुमार जी तथा अन्य धर्मप्रेमी भी इस आंदोलन में उपस्थित थे। इस दौरान हाथों में फलक लेकर इस कानून को समाप्त करने के नारे लगाए गए । 'वक्फ बोर्ड अधिनियम' में कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए संशोधन के कारण हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और अन्य गैर-मुसलमानों की किसी भी संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने का सबसे भयावह अधिकार मिला गया है। परिणामस्वरुप, भारत सरकार की रेलवे एवं रक्षा बलों के उपरांत वक्फ बोर्ड देश भर में 8 लाख एकड़ से अधिक भूमि का स्वामी बन गया है। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के तिरुचेथुरई नामक पूरे गांव को ही वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने के गंभीर घटना सामने आई है। इस गांव में 2000 साल पुराने एक मंदिर को भी वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति घोषित किया है, यह संकट के पदचाप हैं, हिंदुओं को अब जागृत होना चाहिए, आंदोलन में ऐसा आवाहन भी किया गया ।



0 Comments

Comments are not available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Comment