सेक्युलर विद्यालयों में इस्लाम का प्रचार ?

img25
  • समाचार
  • |
  • 31 October 2024
  • |
  • 0 Comments

श्री सुन्दर कुमार (प्रधान सम्पादक)- Mystic Power- मुंबई में  हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा एक विशेष संवाद कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम में  ‘सेक्युलर विद्यालयों में इस्लाम का प्रचार ? विषय पर संवाद किया गया  । इस संवाद कार्यक्रम में गोमंतक मंदिर महासंघ’ के सचिव जयेशथली ने अपने विचार रखते हुए बताया कि दिल्ली स्थित ‘स्टूडेंट्स इस्लामिकऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया संगठन’ ने  विगत दिनों स्वयं बताया है कि गोवा में गत 10 वर्षोें से विद्यार्थियों के लिए‘इस्लामिक कार्यशालाओं’ काआयोजन किया जा रहा है । इस संगठन का तुर्की देश के ‘टुगवा’ नामक आतंकवादी संगठन से संबंध है। विद्यार्थियों में कट्टरइस्लाम का प्रचार कर ‘लवजिहाद’ पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों समान ‘द गोवा स्टोरी’ तैयार की जा रही है । गोवा में अभिभावकों को ऐसी घटनाओं को सबके सामनेआकर बताना चाहिए अन्यथा इस षड्यंत्र की और भी स्कूल की लड़कियां बलि चढने की संभावना है । गोवा के सरकार एवं पुलिस ने इस घटना की जांच कर विद्यार्थियों में जिहादी मनोवृत्ति बढानेका षड्यंत्र रोकना चाहिए । तथाकथित सेक्युलवादी,आधुनिकतावादी लोग केशव स्मृति विद्यालय की घटना पर मौन साधे हैं । यदि किसी घटना में अल्पसंख्यक पीडित होते, तो उन्होंने देशभर में हंगामा मचा दिया होता । ‘सेक्युलर’ विद्यालयों में हिंन्दुओं को अपने धर्म की शिक्षा नहीं मिलती और सेक्युलर विद्यालयों में ‘स्कूल जिहाद’ चलाया जा रहा है । उसे रोकना चाहिए । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के दक्षिण गोवा सहमंत्री संजूकोरगावकर ने कहा, ‘गोवा के दाबोली (वास्को) के केशव स्मृति विद्यालय ने शिक्षाविभाग, विद्यालय के व्यवस्थापकीय मंडल,विद्यार्थियों के अभिभावकों को अंधेरे में रखकर विद्यालय के हिन्दूविद्यार्थियों के पास की मस्जिद में इस्लामिक कार्याशाला के लिए भेजा । ‘ स्टडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफइंडिया’ की सूचना पर विद्यालय के व्यवस्थापन ने यह कृति की। मस्जिद में उपस्थित मौलवी ने यह बताकर कि ‘अल्लाह हीसर्वश्रेष्ठ है और हिन्दुओं के देवी-देवता भगवान नहीं, अपितु पत्थर हैं’, विद्यार्थियों का बुद्धिभेद किया । इस विषय में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के आंदोलन करने के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य को सेवा से निलंबित कर दिया गया। तदुपरांत विद्यालय के व्यवस्थापन ने स्वयं को बचाने के लिए विद्यार्थियों का दुरुपयोग किया । विद्यार्थियों को रास्ते पर आंदोलन करने केलिए बाध्य किया । विद्यालय में इस्लामी आतंकवाद फैलाकर,उनका  धर्मपरिवर्तन करने का यह षडयंत्र है । गोवा में वर्ष2018 से2023 तक,1 हजार753 लड़कियां लापता हैं । सरकार और प्रशासन को केशव स्मृति विद्यालय के व्यवस्थापकीय मंडल को पूर्णत: बर्खास्त कर, वहांप्रशासक नियुक्त करना चाहिएऔर निलंबित प्राचार्य को हमेशाके लिए पदच्युत कर देना चाहिए।’



0 Comments

Comments are not available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Comment