ज्यो. डॉ. सर्वेश्वर शर्मा अतिथि व्याख्याता, ज्योतिष विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन Mystic Power -
पूजन के दौरान दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं इसके अलावा घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है आइये हम इस विषय मे विस्तार से जानते है। पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।
पूजन के दौरान दीपक जलाना धार्मिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पूजन के दौरान दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है. शास्त्र में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने के कुछ नियम भी बताए गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि सही विधि से ही दीपक जलाएं, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती देवगणों को नाराज कर सकती है।
पूजन के बीच दीपक बुझना अशुभ - ज्योतिष शास्त्र में पूजन के दौरान दीपक का बुझना बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि दीपक में पर्याप्त घी या तेल रहे। इसके अलावा दीपक में प्रयोग की जाने वाली बाती का भी ख्याल रखें, ताकि दीपक लगातार जलता रहे और पूजा में किसी भी तरह का विघ्न पैदा नही हो।
मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं। मां के सामने घी का दीपक जलाना बेहद आसान तरीकों में से एक है। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। यदि आप मां दुर्गा की नियमित पूजा करते हैं तो दीपक से जुड़ी बातों को नजरअंदाज ना करें।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे जलाएं दीपक - मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय हैं, लेकिन उन सब में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलना बेहद खास है। माना जाता है कि, यदि कोई व्यक्ति शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाता है उनके घर में मां लक्ष्मी का वास हो जाता है। इससे उस घर से आर्थिक तंगी मिट जाती है।
राहु-केतु का दोष निवारण - शनि महादशा व साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के मन्दिर में चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है। राहू केतु व मंगल के दोष दूर करने हेतू बटूक भैरव व हनुमान जी के मन्दिर में चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है। घर से दरिद्रता या किसी तरह का दोष मिटाने के लिए राहु-केतु से जुड़े कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। ऐसे में यदि आप राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली से राहु-केतु का दोष खत्म हो जाता है। इसके अलावा जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
दीपक जलाने का मंत्र - शुभम करोतु कल्याणम् आरोग्म धन सम्पदाम्। अस्मद बुद्धि प्रकाशाय दीप ज्योति नमोऽस्तुते। ज्योति स्वरूपाय नमः, आत्मस्वरूपाय नमः।
Comments are not available.